Tuesday, Jul 1 2025 | Time 09:05 Hrs(IST)
  • चाकुलिया में डेढ़ करोड़ की लूट! चाकू और पिस्तौल की नोक पर ज्वेलर्स से छीना बैग, थाना प्रभारी ने बाइक से पश्चिम बंगाल तक किया पीछा
  • मानसून के दौरान आज से 3 माह के लिए बेतला नेशनल पार्क रहेगा बंद
  • आज से सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, पटना से लेकर रांची तक सभी को राहत जानें नया रेट
  • Jharkhand: अगले कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानिए क्या है मामला
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आफत की बारिश! जमशेदपुर डूबा रांची-खूंटी में कहर, 3 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी
झारखंड


डुमरी विधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, शाम 5 बजे तक 64 प्रतिशत वोटिंग

चुनावी मैदान में उतरे 6 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
डुमरी विधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, शाम 5 बजे तक 64 प्रतिशत वोटिंग
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः डुमरी विधानसभा सीट के लिए आज (5 सितंबर) सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक चली. अब तक करीब 64 प्रतिशत तक का मतदान हुआ है. इस दौरान मतदान शांतिपूर्ण बीता. कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय खबर नहीं आई.  बता दें, इस उपचुनाव में आज डुमरी के करीब 2 लाख 98 हजार 629 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनावी मैदान में उतरे 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. बता दें, इस उपचुनाव में डुमरी से 1 लाख 59 हजार 596, नवाहीड से 1 लाख 2 हजार 736 और चंद्रपुरा से करीब 36 हजार 295 मतदाता वोट डालेंगे. 





दोपहर 3 बजे तक हुई थी 58.92 प्रतिशत वोटिंग




डुमरी विधानसभा उपचुनाव 2023 को लेकर सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक 58.92 प्रतिशत वोटिंग की गई थी. दोपहर 01.00 बजे तक 43.55 % मतदान हुआ था. 11 बजे तक 27.56 वोटिंग हुई थी इससे पहले सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग में 9 बजे तक 11.40 प्रतिशत वोट डाले गए थे. बता दें. डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर डुमरी क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी विद्यालय आज बंद हैं. वहीं मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर भी रोक लगाई गई है. उपचुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल सहित अन्य गैजेट ले जाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है. 



 

मतदान बूथों का लगातार निरीक्षण कर रहे गिरिडीह एसपी

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा लगातार डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही बूथों का दौरा मतदाताओं से ले रहे है. इस दौरान उन्होंने लोगो से निर्भीक होकर करने की अपनील की है वहीं न्यूज11 भारत से खास बातचीत में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि अब तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है संवेदनशील बूथों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है 

 


खराब हुआ वोटिंग मशीन, मतदान रुका

डुमरी उपचुनाव में खलल डालने के लिए क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है लेकिन फिर भी लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है इसी बीच भगत मध्य विद्यालय इसरी बाजार में मतदान केंद्र संख्या 115 में ईवीएम मशीन अचानक खराब हो गई थी. इस वजह से इस केंद्र पर मतदान रुक गया था. मतदान के लिए केंद्र पहुंचे लोगों को बाहर ही रोक दिया गया. मौके पर इंजीनियर पहुंच गए जिसके बाद मरम्मत किया गया. जिसके बाद मतदान फिर से संपन्न हुआ.


 

सुरक्षा के मद्देनजर सभी कुल बूथों पर 1,492 कर्मचारियों की तैनाती 

बता दें, वोटिंग के लिए कुल 373 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें डुमरी में 199 मतदान केंद्र, नवाडीह प्रखंड में 129 मतदान केंद्र, चंद्रपुरा में 45 समेत कुल 373 मतदान केंद्र बनाए गए थे. डुमरी उपचुनाव में मतदान केंद के भवनों की कुल संख्या 240 है. महिला मतदान केंद्रों की संख्या एक है इस उपचुनाव के लिए एक मॉडल मतदान केंद्र भी बनाया गया था. बता दें, उपचुनाव के सुरक्षा के मद्देनजर सभी कुल बूथों पर 1,492 कर्मचारियों की तैनाती की गई थी. जबकि 148 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया था. 






 


NDA प्रत्याशी यशोदा देवी ने भी डाला वोट

वहीं NDA प्रत्याशी यशोदा देवी ने डुमरी प्रखंड के उत्कर्मित मध्य विद्यालय तुइयो के बूथ नंबर 73 पर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा जनता विकास के नाम पर मुझे मतदान करेगी, मेरी जीत पक्की है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग अभी तक घर से नहीं निकले है वे अपने घरों से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. 


 

मुझे यहां के लोगों का पूरा समर्थन- बेबी देवी

इधर, वोटिंग शुरू होने के बाद जेएमएम प्रत्यीशी बेबी देवी ने वोट डाला. उन्होंने अलारगो स्थित मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 347 में वोट डाला. वहीं मतदान के बाद उन्होंने कहा कि जगन्नाथ महतो के द्वारा किए गए विकास कार्यों से लोग मेरे पक्ष में मतदान करेंगे. मुझे यहां के लोगों का पूरा समर्थन है.

 


सुनें बेबी देवी ने वोट डालने के बाद क्या कहा..


अधिक खबरें
चाकुलिया में डेढ़ करोड़ की लूट! चाकू और पिस्तौल की नोक पर ज्वेलर्स से छीना बैग, थाना प्रभारी ने बाइक से पश्चिम बंगाल तक किया पीछा
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 8:51 AM

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में सोमवार की रात एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई हैं. बिरसा चौक के पास स्थित प्राप्ति ज्वेलर्स के संचालक अरुण नंदी से पिस्तौल और चाकू की नोक पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना और नकदी लूट लिया गया. यह घटना उस वक्त हुई जब कारोबारी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे.

मानसून के दौरान आज से 3 माह के लिए बेतला नेशनल पार्क रहेगा बंद
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 8:36 AM

लातेहार जिले में स्थित बेतला नेशनल पार्क 1 जुलाई यानी आज से 30 सितंबर तक तीन महीने के लिए बंद रहेगा. इस दौरान पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, क्योंकि मॉनसून के दौरान वन्य जीवों का प्रजनन काल होता

Jharkhand Weather Update: झारखंड में आफत की बारिश! जमशेदपुर डूबा.. रांची-खूंटी में कहर, 3 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 7:20 AM

झारखंड इन दिनों मानसून की जबरदस्त मार झेल रहा हैं. जमशेदपुर में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 150 मिमी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. सड़कों पर पानी ही पानी है, डिमना लेक का पानी पुल के बराबर आ गया है, जिससे लोगों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं. भारी जलजमाव के चलते बड़ी गाड़ियां भी रास्ता तय नहीं कर पा रही हैं.

सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:54 PM

गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने नई दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल जाकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली. सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री Hemant Soren से मुलाकात. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. बहुत जल्द ही वह झारखंड को आशीर्वाद देने हम सबके बीच होंगे.

Jharkhand Weather Update: झारखंड के इन जिलों में अगले दो से तीन घंटे में हो सकती है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:16 PM

झारखंड में इन दिनों बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने साहिबगंज, देवघर, धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंघभूम, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, खूंटी, कोडरमा, लोहरदगा, पलामु, रामगढ़, रांची, सराईकेला-खरसावा, सिमडेगा, पश्चिम सिंघभूम जिले में तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए Orange Alert जारी किया है. इन जिलों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने इस मौसम को देखते हुए दिशनिर्देश जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाए एवम् मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें.