न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः डुमरी विधानसभा सीट के लिए आज (5 सितंबर) सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक चली. अब तक करीब 64 प्रतिशत तक का मतदान हुआ है. इस दौरान मतदान शांतिपूर्ण बीता. कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय खबर नहीं आई. बता दें, इस उपचुनाव में आज डुमरी के करीब 2 लाख 98 हजार 629 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनावी मैदान में उतरे 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. बता दें, इस उपचुनाव में डुमरी से 1 लाख 59 हजार 596, नवाहीड से 1 लाख 2 हजार 736 और चंद्रपुरा से करीब 36 हजार 295 मतदाता वोट डालेंगे.
दोपहर 3 बजे तक हुई थी 58.92 प्रतिशत वोटिंग
डुमरी विधानसभा उपचुनाव 2023 को लेकर सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक 58.92 प्रतिशत वोटिंग की गई थी. दोपहर 01.00 बजे तक 43.55 % मतदान हुआ था. 11 बजे तक 27.56 वोटिंग हुई थी इससे पहले सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग में 9 बजे तक 11.40 प्रतिशत वोट डाले गए थे. बता दें. डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर डुमरी क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी विद्यालय आज बंद हैं. वहीं मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर भी रोक लगाई गई है. उपचुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल सहित अन्य गैजेट ले जाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है.
मतदान बूथों का लगातार निरीक्षण कर रहे गिरिडीह एसपी
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा लगातार डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही बूथों का दौरा मतदाताओं से ले रहे है. इस दौरान उन्होंने लोगो से निर्भीक होकर करने की अपनील की है वहीं न्यूज11 भारत से खास बातचीत में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि अब तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है संवेदनशील बूथों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है
खराब हुआ वोटिंग मशीन, मतदान रुका
डुमरी उपचुनाव में खलल डालने के लिए क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है लेकिन फिर भी लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है इसी बीच भगत मध्य विद्यालय इसरी बाजार में मतदान केंद्र संख्या 115 में ईवीएम मशीन अचानक खराब हो गई थी. इस वजह से इस केंद्र पर मतदान रुक गया था. मतदान के लिए केंद्र पहुंचे लोगों को बाहर ही रोक दिया गया. मौके पर इंजीनियर पहुंच गए जिसके बाद मरम्मत किया गया. जिसके बाद मतदान फिर से संपन्न हुआ.
सुरक्षा के मद्देनजर सभी कुल बूथों पर 1,492 कर्मचारियों की तैनाती
बता दें, वोटिंग के लिए कुल 373 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें डुमरी में 199 मतदान केंद्र, नवाडीह प्रखंड में 129 मतदान केंद्र, चंद्रपुरा में 45 समेत कुल 373 मतदान केंद्र बनाए गए थे. डुमरी उपचुनाव में मतदान केंद के भवनों की कुल संख्या 240 है. महिला मतदान केंद्रों की संख्या एक है इस उपचुनाव के लिए एक मॉडल मतदान केंद्र भी बनाया गया था. बता दें, उपचुनाव के सुरक्षा के मद्देनजर सभी कुल बूथों पर 1,492 कर्मचारियों की तैनाती की गई थी. जबकि 148 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया था.
NDA प्रत्याशी यशोदा देवी ने भी डाला वोट
वहीं NDA प्रत्याशी यशोदा देवी ने डुमरी प्रखंड के उत्कर्मित मध्य विद्यालय तुइयो के बूथ नंबर 73 पर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा जनता विकास के नाम पर मुझे मतदान करेगी, मेरी जीत पक्की है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग अभी तक घर से नहीं निकले है वे अपने घरों से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.
मुझे यहां के लोगों का पूरा समर्थन- बेबी देवी
इधर, वोटिंग शुरू होने के बाद जेएमएम प्रत्यीशी बेबी देवी ने वोट डाला. उन्होंने अलारगो स्थित मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 347 में वोट डाला. वहीं मतदान के बाद उन्होंने कहा कि जगन्नाथ महतो के द्वारा किए गए विकास कार्यों से लोग मेरे पक्ष में मतदान करेंगे. मुझे यहां के लोगों का पूरा समर्थन है.
सुनें बेबी देवी ने वोट डालने के बाद क्या कहा..