अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: अड़की प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की समय पर अनुपस्थिति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बीत जाने के बाद भी अस्पताल में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं रहते, जिससे मरीजों को इलाज के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.स्वास्थ्य सेवाओं में आ रही इस लापरवाही को लेकर खूंटी जिला प्रभारी एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य रमेश भगत तथा अड़की प्रमुख कृष्ण सिंह मुंडा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खूंटी उपायुक्त को फोन पर जानकारी दी.
सूचना मिलने पर उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन खूंटी को अड़की भेजा और स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की और शीघ्र आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया.ग्रामीणों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार देखने को मिलेगा.