अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
खूंटी/डेस्कः- कारोबार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत खूंटी पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी. गुप्त सूचना के आधार पर अड़की थाना पुलिस ने मरांगबुरू राजा बाजार रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार संदिग्ध युवक को रोका गया. तलाशी में स्कूटी की डिक्की से 1.024 किलोग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी बाज़ार में अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दुगा मुंडा उर्फ दुगा टुटी पे, निवासी चंबरा मुंडा साओ, रायतोड़ांग, भुसुटोला, थाना-अड़की, जिला-खूंटी के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
बरामद सामग्रियाँ:
1.024 कलोग्राम अफीम
एक स्कूटी
छापामारी दल में शामिल अधिकारी:
1. वरुण कुमार रजक (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खूंटी)
2. प्रवीण कुमार तिवारी (थाना प्रभारी, अड़की)
3. रोशन खाखा (पुलिस पदाधिकारी, अड़की थाना)
4. अड़की थाना सशस्त्र बल
पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को मादक पदार्थों के विरुद्ध चल रहे अभियान की बड़ी उपलब्धि बताया और आम जनता से अपील की कि वे नशे के कारोबार की जानकारी पुलिस को दें ताकि समाज को सुरक्षित और नशा मुक्त बनाया जा सके.