न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आज, मंगललार (29 अप्रैल 2025) को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य एवं अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पूर्वाह्न 11 :00 बजे से रांची के होटल बीएनआर चाणक्य में एक कार्यशाला आयोजन किया गया हैं. इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ इरफान अंसारी उपस्थित रहेंगे. साथ ही विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
कार्यशाला में सभी सीएस के साथ शहरी क्षेत्र के 50 बेड से कम के अस्पताल एवं ग्रामीण क्षेत्र के 30 बेड से कम के अस्पताल के प्रतिनिधि भाग लेंगे. बता दें कि शहरी क्षेत्र के 50 बेड से कम के अस्पताल एवं ग्रामीण क्षेत्र के 30 बेड से कम के अस्पताल के उन्नयन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.