न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा लगभग 27 पर्यटकों को गोली मारकर हत्या कर दिया है और कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. जिसको लेकर पूरे देश में उबाल है. वही कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के रामलीला मैदान कुदरा से पूरे नगर में कैंडल मार्च सैकड़ो की संख्या में मौजूद ग्रामीणों द्वारा निकाला गया. पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे और सभी ने सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से भी कड़ी कार्रवाई पाकिस्तान के ऊपर करने का मांग किया है. जिससे कि भविष्य में कोई भी आतंकवादी इस तरह का दुस्साहस न कर सके.
डॉ उपेंद्र सिंह ने कहा कश्मीर में जो सैलानियों के साथ अटैक हुआ है वह बर्बरता पूर्ण है. उसके विरुद्ध हम लोग आज कैंडल मार्च निकाल रहे हैं . मानवता के नाम पर यह बहुत बड़ा अपराध है. भारत सरकार को ऐसा बदला लेना चाहिए जो जन्म जन्म तक याद रखे. यह कैंडल मार्च रामलीला मैदान से शुरू होकर पूरे कुदरा शहर का भ्रमण करेगा.
समाजसेवी आनंद सिंह उर्फ कल्लू सिंह ने बताया जो सैलानियों के ऊपर आतंकवादी हमला हुआ है उसको लेकर कैंडल मार्च निकाला जा रहा है. भारत सरकार से हम लोग मांग करते हैं कि पाकिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. बार-बार वह ऐसी हरकत ना करे. एक बार कम से कम आर पार की लड़ाई हो जाए, ताकि उनको समझ में आ जाए कि भारत उनके हर आक्रमण का जवाब दे सकता है. हम लोगों को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि ईस तरह की घटना घटेगी. कुछ लोग हमारे बीच के ही हैं जो राजनेता हैं उनको सह पर ऐसा काम करते हैं.
अरविंद कुमार आर्य ने जानकारी देते हुए बताया जो पहलगांव में निर्दोष हिंदू पर्यटकों के साथ क्रूरता पूर्वक हत्या की गई है, और जो छद्म भेष और कश्मीर में बैठे हुए आतंकवादी हैं पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी जो कुछ लोगों के परसरय के चलते बेगुनाह लोगों का हत्या किया है ,उनको कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए और पाकिस्तानियों को जिस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक एयर स्ट्राइक भारत सरकार ने किया था उससे भी जघन्य वार उसके घर में घुसकर अंजाम दिया जाए. इस बार पाकिस्तान का छठी का दूध याद करा दिया जाए. यह जंग नहीं नया इतिहास बनेगा .दुनिया के नशे से पाकिस्तान का इतिहास मिट जाएगा.