न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक प्रेम प्रसंग उस वक्त खुलकर सामने आ आया जब एक शादीशुदा महिला के बेडरूम में संदिग्ध गतिविधि देख घरवालों को शक हुआ और संदूक खोलते ही एक युवक कपड़ों के नीचे छिपा मिला. यह अजीबोगरीब मामला अब गांव से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा का विषय बना हुआ हैं.
यह घटना फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की हैं. जहां रात करीब 1 बजे महिला के जेठ को बेडरूम से किसी पुरुष की आवाज सुनाई दी. जब उनका शक यकीन में बदल तो उन्होंने घरवालों को बुला लिया और दरवाजा खटखटाया. इसी बीच महिला ने अपने प्रेमी अजय को एक बड़े बक्से में कपड़ों के नीच छिपा दिया. लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. घरवालों की नजर संदूक की कुंडी पर गई जो अंदर से दबी हुई थी. ढक्कन खोलते ही प्रेमी कपड़ों के नीच से निकला और फिर जो हुआ वो खुद किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने अजय की जमकर पिटाई की.
पति का दोस्त निकला दिलबर
बताया गया कि अजय, महिला के पति का पुराना दोस्त है और दोनों ट्रक ड्राइवर हैं. यही दोस्ती कब प्यार में बदल गई, किसी को भनक तक नहीं लगी. पांच साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा था. महिला ने सबसे पहले अपने पति के फोन से ही अजय से बातचीत शुरू की थी.
घटना वाले दिन महिला ने खुद अजय को फोन कर जानकारी दी थी कि घर पर कोई नहीं है और वह आ सकता हैं. जिसके बाद रात 11:30 बजे अजय घर पहुंचा और चोरी-छिपे बेडरूम के अंदर दाखिल हो गया. लेकिन पानी पीने नीचे आए जेठ ने सारा खेल बिगाड़ दिया. पुलिस ने आरोपी अजय को हिरासत में लिया हैं. एसीपी फतेहाबाद ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और वैधानिक कार्रवाई जारी हैं.
देखें वायरल वीडियो: