न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: भुरकुंडा के भदानीनगर में श्री वेंकटेश आयरन फैक्ट्री में काम करने के दौरान एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई, विजय बेदिय उम्र 45 वर्ष प्रक्रिया डिपार्मेंट में शाम में वेल्डिंग का काम कर रहा था. इस दौरान ऊपर से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन-फानन में लोगों द्वारा होप हॉस्पिटल रामगढ़ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत गई. जिसके बाद मृतक के परिजन और सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे. स्थानीय लोगों द्वारा कंपनी परिसर में डेड बॉडी रखकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा और वैंकटेश आयरन प्लांट को पूरी तरह बंद कर दिया गया. स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और प्लांट हेड कमल केडिया से फोन पर नौकरी मुआवजा संबंधित बात की गई, लेकिन अबतक कंपनी द्वारा उक्त स्थल पर कोई वार्ता करने नहीं पहुंचे.
मजदूर बिना सेफ्टी बेल्ट पहने वेल्डिंग कर रहा था. इस दौरान ऊपर से नीचे गिर जाने से मजदूर विजय बेदिया की मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी मजदूरों को सेफ्टी के नाम पर कुछ नहीं दिया गया है जिस कारण घटना के दौरान अक्सर मजदूरों की मौत हो जाती है.