न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर डालने से रोकने पर पति के खिलाफ शिकायत लेकर रविवार की दोपहर पत्नी थाने पर पहुंच गई.पत्नी ने पति के विरोध में इस दौरान घर से थाने तक घंटों बहुत ड्रामा हुआ. हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर-बुझाकर घर भेज दिया. पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का हैं. महिला काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. बता दें कि दो साल पूर्व ही उसकी शाद हुई थी. महिला का पति साइबर कैफे चलाता हैं.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, शादी को महज दो साल ही हुए थे. सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन पत्नी के सर पर इंस्टाग्राम रील बनाने का भूत सवार हो गया. दिन-रात डांस, गाने और लिप-सिंक वीडियो बनाना उसकी जिंदगी का जैसे मकसद बन गया. ये सब पति को बिल्कुल पसंद नहीं था. उसने कई बार समझाया. लेकिन वह बात मानने को तैयार ही नहीं थी, पत्नी ने चुपके से अपने पति को इंस्टाग्राम पर ब्लाक कर दिया, ताकि वह उसकी रिल्स देख न सके. लेकिन एक दिन किसी दोस्त के जरिए पति को रिल्स के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद घर में विवाद बढ़ गया.
गुस्से में पति ने उसके सारे वीडियो फोन से डिलीट कर दिए. जिसकी वजह से पत्नी आग-बबूला हो गई. दोनों में रविवार को खूब झगड़ा हुआ और पत्नी सीधे काजी मोहम्मदपुर थाने जा पहुंच गई. एक-दुसरे पर पति-पत्नी इल्जाम लगाते रही. बड़ी मुश्किल से दोनों को पुलिस ने समझाया उसके बाद दोनों को घर भेज दिया.