झारखंड » रामगढ़Posted at: अगस्त 24, 2025 भुरकुंडा आपी में अपराधी अंशु कुमार दुबे स्वास्थ्य जांच के लिए पतरातू लाया गया
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: भुरकुंडा आपी के जेएसआई दिनेश प्रसाद मेहता सहस्त्र बल के साथ अपराधी अंशु कुमार दुबे को स्वास्थ्य जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया. जहां पूछने पर दिनेश प्रसाद मेहता ने इस मामले पर कुछ नहीं बताया. वहीं अंशु कुमार दुबे उम्र (21)पर धारा 111(1) 308(5)351(2)3/5 बी एन एस एवं 27 आर्मस एक्ट लगा हुआ है. अंशु कुमार दुबे थाना तिलदाग गढ़वा जिला का रहने वाला है.