सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार पंचायत सचिवालय पतरातू में वित्तीय साक्षरता शिविर के तहत वित्तीय समावेशन स्कीम का संतृप्त अभियान को लेकर सोमवार पंचायत सचिवालय पतरातू में बैठक हुई. बैठक के पूर्व बैंक के प्रबंधक और बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की गई. उसके बाद ग्रामीणों का बैंक से संबंधित समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. इस दौरान पतरातू क्षेत्र के बैंक प्रबंधकों द्वारा ग्रामीणों को अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना सहित विभिन्न योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी गई. इस मौके पर मुखिया गिरजेश कुमार सहित बैंक के प्रबंधक, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका स्वास्थ्य सहिया जल सहिया सहित ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: चाकूलिया के धानघोरी में 75 वर्षीय वृद्धा की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल