प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद, जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चंदेल, मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने ग्रामीणों का किया समर्थन
संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़ 11भारत
पलामू/डेस्क: पांकी प्रखंड के पगार खुर्द पंचायत के गोंगो गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार के दोपहर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पांकी से बराज, एवं गोंगो बिनयका होकर गुजरने वाली निर्माणाधीन कालीकरण सड़क निर्माण कार्य का जोरदार विरोध किया.
ग्रामीणों ने संवेदक पर कार्य में अनियमितता बरतने एवं मानक के अनुसार कार्य न करने का आरोप लगाकर प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चंदेल, मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह को कार्यस्थल पर बुलाकर इसकी शिकायत की. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है. बारिश होने के कारण सड़क पर पानी जमा रहने के बावजूद पिच का कार्य कर दिया है. जिससे दर्जनों स्थान पर पिच अभी से ही उखड़ने लगे हैं. कई जगह पिच को हाथ से आसानी से उठाकर एवं जमा कर कर स्थानीय ग्रामीणों ने पत्रकारों को भी दिखाया. पिच की मोटाई भी मानक के अनुसार नहीं है.
घटिया निर्माण कार्य को लेकर कुछ ग्रामीणों ने रविवार को कार्य का विरोध भी किया था, लेकिन संवेदक के द्वारा इसकी अनसूनी कर कार्य को जैसे तैसे किया जा रहा है. जिससे गांव के सभी ग्रामीण उग्र हो प्रदर्शन करने लगे. उग्र ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग जनप्रतिनिधियों एवं विभाग के अधिकारियों से की है.
मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चंदेल एवं मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, नारो सिंह ने ग्रामीणों की मांग को बिल्कुल जायज बताते हुए कहा कि कई दशक बाद सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है ऐसे में अगर गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होगा तो ग्रामीणों को पुनः उसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने मौके पर मौजूद संवेदक को मानक के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया ताकि सड़क टिकाऊ बने.
वहीं मौके पर मौजूद पूजा कंस्ट्रक्शन के संचालक रणजीत सिंह ने तत्काल कार्य में सुधार लाने का जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को भरोसा दिलाया.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पीएमजीएसवाई के तहत पांकी से सोनपुरा, लंबाई 14.016 किलोमीटर कार्य का शिलान्यास लगभग 1 वर्ष पूर्व किया गया था. फिलहाल सड़क का पिच का कार्य किया जा रहा है. मामले की जानकारी होने के बाद विभाग के कार्यपालक अभियंता सड़क निर्माण कार्य की जांच करने दोपहर तक पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता से भी इसकी शिकायत की है.
मौके पर विरोध प्रदर्शन करने के दौरान ग्रामीण धीरज सिंह कामाख्या नारायण सिंह धीरेंद्र सिंह नवनीत सिंह मनदीप सिंह संदीप सिंह रिंकू सिंह धनंजय सिंह राजू रंजन सिंह सीता सिंह सुधीर गुप्ता पिंटू सिंह सोनी सिंह वीरेंद्र पासवान विमलेश सिंह नीरज सिंह लाल सिंह जनेश्वर प्रसाद सिंह सूरजमल पासवान प्रभात सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.