न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी में हर साल की भांति इस बार भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। रांची में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव जन्मोत्सव समिति,रांची के सानिध्य में अलबर्ट एक्का चौक, मेन रोड , कार्यक्रम स्थल पर 16 व 17 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव दो दिन मनाया जायेगा. यह आयोजन काफी भव्य होगा. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति ने जन्माष्टमी उत्सव के लिए भूमि पूजन कर लिया है. रविवार को प्रातः 8:30 बजे आचार्य अनूप दाधीच सहयोगी बबलू पांडेय की उपस्थिति पूरे मंत्रोचारण के साथ श्री पूजन के साथ समिति के पदाधिकारियों के संग समिति के सचिव रमेन्द्र कुमार जी ने संपन्न कराया गया.

समिति के पदधारियों व सदस्यों की उपस्थिति में दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता के लिए 1 मटकी को राष्ट्रीय ध्वज कलर से सजाकर आयोजन स्थल पर लगाया गया. हांडी को जिस रस्सी से बांधा गया है. उसमें राष्ट्रीय ध्वज का कलर आकर्षण का केंद्र था. वही रात्रि में हांडी लोगों को आकर्षित करे इस हेतु रस्सी के सहारे LED लाइट की भी व्यवस्था रखी गई है.
रंग विरंगी फूलों की लड़ी से सजी यह हांडी 16 अगस्त तक लोगो के अवलोकन के लिए लगाई गई है. भूमि पूजन उपरांत अध्यक्ष मुकेश काबरा की अध्यक्षता में श्रीराम मंदिर परिसर में समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई और कई निर्णय लिए गए. काबरा ने बताया कि समिति के द्वारा 14 बार यह महोत्सव मनाया जा चुका हैं. हम 15वें वर्ष में प्रवेश कर रहे है.
प्रथम दिन 16 अगस्त को संध्या 4:00 बजे प्रतियोगिता के माध्यम से श्रीकृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ बाल गोपाल बच्चे, बच्चियां भाग ले सकेंगे. श्रीकृष्ण बाल रूप झांकी का उद्घाटन धार्मिक व सामाजिक, ब्यापारिक संस्थाओ व विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जाएगा.
17 अगस्त को संध्या 4:00 बजे दही हांडी- फोड़ो प्रतियोगिता सह भजन संध्या सहित नृत्य नाट्य के मंचन का आयोजन रखा गया है. दही हांडी प्रतियोगिता में पुरुष व महिला गोविंदा टीम भाग ले सकेंगे .
दही हाडी प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन के साथ कुछ नियम और शर्तें भी रखी गई है. काबरा ने कहा सभी सदस्यों के बीच कार्य क्षेत्र की जिम्मेदारी दी जा चुकी है. सभी लोग अपने-अपने कार्यों को समय पर पूरा कर आयोजन को सफल बनाने में अपना समर्पित भाव बनाए. कल से आयोजन स्थल पर बाल गोपाल झांकी मंच और दही हांडी स्वागत मंच का कार्य प्रारंभ हो जाएगा.
मोटे अनाज का लगेगा भोग: इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण को माखन मिश्री, पंजीरी, पेड़ा, रबड़ी, नारियल लड्डू सहित मोटे अनाज व फलों का भी भोग लगाकर लोगों के बीच प्रसाद के रूप में वितरण किया जाएगा.
15 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य:-
गोबिंदाओ की टीम व बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागी 15 अगस्त तक मेन रोड, केडिया साईकिल व चुटिया में सतीष सिंहा (फ़ोन नंबर 9431101328 ) से फॉर्म लेकर रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करा ले.
मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत व संजय पोद्दार ने राजधानी के सभी धर्मप्रेमियों से आग्रह किया है कि आगामी 16 और 17 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के सानिध्य में होने वाले इस आयोजन मैं अपने इष्ट मित्रों सहित सपरिवार अवश्य पधारें .
प्रातः हांड़ी लगाने वालों एवम भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्यरूप से अध्यक्ष मुकेश काबरा, कुणाल आजमानी,रमेन्द्र कुमार ,राम बांगड़, मिडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत ,संजय पोद्दार,राज वर्मा ,ललन श्रीवास्तव, भीष्म सिंह,मनोज तिवारी, नीरज चौधरी, संजय जायसवाल , ललित ओझा,अशोक पुरोहित,सत्येन्द्र सिंह गुड्डू, संतोष सेठ, विजय ओझा,रामा शंकर बगड़िया,बिपिन वर्मा ,नीरज कुमार, बबलू चौधरी,जुगल दरगड, संजय सिंह लल्लू, मनोज कुमार, राजू रजक,अमित चौधरी,राहुल सिंहा चंकी, वीरेंद्र कुमार ,शंकर दुबे, रतन अग्रवाल, जवाहर तनेजा ,वीरेंद्र ,बबलू चक्रधारी, कमलजीत सिंह शंटी , संजय गोयल, राजीव सहाय, बेजू सोनी ,आनंद श्रीवास्तव,रानी देवी , राजीव वर्मा ,संजीव साहू ,विजय यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.