झारखंडPosted at: अगस्त 02, 2025 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे अपोलो अस्पताल, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का जाना हालचाल
न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली के अपोलो अस्पताल में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटने की उम्मीद जताई.
रामदास सोरेन वर्तमान में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री की यह भेंट संवेदना और सहयोग का प्रतीक मानी जा रही है. राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में भी शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई जा रही है, वहीं राज्य सरकार उनके इलाज की लगातार निगरानी कर रही है.