बिट्टू/न्यूज11 भारत
बगोदर/डेस्क: छोटे शहर से बड़ी सफलता की मिसाल बने एमएम फिटनेस जिम के तीन होनहार प्रतिभागियों ने मुम्बई मसल मेनिया रीजनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर बगोदर का नाम रोशन किया. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 26-27 जुलाई को मुंबई के माटुंगा स्थित मैसूर ऑडिटोरियम में आयोजित की गई थी.
बगोदर के बराय निवासी सागर कुमार महतो ने टीन एज ग्रुप में दूसरा स्थान लाकर पदक जीतकर सभी का ध्यान खींचा. वहीं बगोदर बाजार के हर्षित कुमार ने जूनियर ग्रुप में चौथा स्थान प्राप्त किया और हसन नवाब ने क्लासिक ग्रुप में तृतीय स्थान हासिल कर पदक जीता.
इस उपलब्धि पर एमएम फिटनेस जिम के निदेशक मुकेश कुमार ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि बगोदर जैसे छोटे कस्बे से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करना गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि जिम के कोचिंग और फिटनेस वातावरण का असर है कि आज बच्चे व्यसनों से दूर रहकर फिटनेस को जीवनशैली बना रहे हैं.
प्रतियोगिता से लौटने के बाद शनिवार शाम बच्चों ने अपने साथियों के साथ जुलूस निकाला. स्थानीय लोगों ने तालियों और फूलों से उनका स्वागत किया.
यह सफलता न केवल खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि बगोदर में युवाओं के भीतर बढ़ती फिटनेस जागरूकता की भी मिसाल है.
Musclemania India के इस आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए एथलीट्स ने हिस्सा लिया था. बगोदर के इन युवाओं की जीत इस बात का संकेत है कि अब छोटे शहरों से भी इंटरनेशनल स्तर की प्रतिभाएं निकल सकती हैं.
यह भी पढ़ें: तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन में चहारदीवारी के उत्पन्न विवाद को लेकर बैठक