Sunday, Aug 3 2025 | Time 01:52 Hrs(IST)
झारखंड


तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन में चहारदीवारी के उत्पन्न विवाद को लेकर बैठक

तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन में चहारदीवारी के उत्पन्न विवाद को लेकर बैठक

मिथलेश कुमार/न्यूज़11भारत 


बेरमो/डेस्क: तेनुघाट अधिवक्ता संघ बेरमो मुख्यालय तेनुघाट के सभी अधिवक्ता गण पिछले 29 जुलाई से जिला एवं सत्र न्यायधीश के निर्देश पर पुराने व्यवहार न्यायलय परिसर में जबरन की जा रही चाहर दीवारी से उत्पन्न विवाद को लेकर सभी प्रकार के न्यायायिक कार्यों से अपने को अलग कर लिया था जो आज तक निरंतर जारी रहा.
 
इस विवाद की सुचना झारखण्ड विधिज्ञ परिषद रांची के माननीय अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा को मिलने पर स्वतः संज्ञान लेते हु अधिवक्ता संघ बेरमो में विधिज्ञ परिषद के सदस्य संजय विद्रोही को साथ में लेकर पधारे एवं अधिवक्ता संघ के उपस्थित सदस्यों को अपना मार्ग दर्शन करते हुऐ आश्वस्त किया कि आपकी सारी समस्याओं का निदान से सम्बंधित वार्ता क्षेत्रीय न्यायाधीश से करूँगा साथ ही यह भी निवेदन किया की आप सभी अधिवक्ता सदस्य सोमवार से अपने अपने न्यायायिक कार्यों में भाग ले ताकी पक्ष करों को न्याय मिल सके. बैठक में उपस्थित संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो ने उपस्थित अधिवक्ता सदस्यों की सहमति लेकर कृष्णा को आश्वस्त किया की सोमवार को पूर्वांहन 11:30 बजे संघ की एक आवश्यक बैठक बुलाकर सभी सदस्यों को विस्तृत जानकारी देकर उक्त विषय में अंतिम निर्णय लिया जायेगा. इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष वेंकट हरी विश्वनाथन, संयुक्त सचिव शंकर ठाकुर, कोषाध्यक्ष आनन्द कुमार श्रीवास्तव, चंद्र शेखर प्रसाद, हेमंत कुमार गुरु, डी एन तिवारी, प्रहलाद महतो, विश्वनाथ, बालेश्वर महतो, राकेश सिन्हा, बद्री पौदार, संजय कुमार दे, गजाधर महतो, उमेश महतो, प्रशांत पाल, पंकज सिंह, बीरेंद्र कुमार, वकील महतो, अरुण कुमार महतो, टी एन महतो, नरेन्द्र सिंह, रजनीश कुमार, विजय किशोर महतो, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
 
 

 

अधिक खबरें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे अपोलो अस्पताल, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का जाना हालचाल
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:24 AM

दिल्ली के अपोलो अस्पताल में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटने की उम्मीद जताई.

बगोदर के युवाओं ने मसल मेनिया मुंबई में बजाया जीत का डंका, तीन प्रतिभागियों ने हासिल किए पदक
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:24 PM

छोटे शहर से बड़ी सफलता की मिसाल बने एमएम फिटनेस जिम के तीन होनहार प्रतिभागियों ने मुम्बई मसल मेनिया रीजनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर बगोदर का नाम रोशन किया. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 26-27 जुलाई को मुंबई के माटुंगा स्थित मैसूर ऑडिटोरियम में आयोजित की गई थी.

बाइक चोरी के मामले में पतरातु में पुलिस ने दो लोगों के किया गिरफ्तार
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:19 PM

पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रोहल अंसारी जावेद अंसारी पिता करीम अंसारी ग्राम महुआटोला भदानीनगर ओपी निवासी को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि बीते रात भुरकुंडा से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को चोरी किया था. इस संबंध में पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त अभियुक्त को

तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन में चहारदीवारी के उत्पन्न विवाद को लेकर बैठक
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 9:48 AM

तेनुघाट अधिवक्ता संघ बेरमो मुख्यालय तेनुघाट के सभी अधिवक्ता गण पिछले 29 जुलाई से जिला एवं सत्र न्यायधीश के निर्देश पर पुराने व्यवहार न्यायलय परिसर में जबरन की जा रही चाहर दीवारी से उत्पन्न विवाद को लेकर सभी प्रकार के न्यायायिक कार्यों से अपने को अलग कर लिया था जो आज तक निरंतर जारी रहा.

भरनो के प्लस टू हाई स्कूल सभागार में शिक्षक-अभिभावक बैठक का किया गया आयोजन
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 9:57 PM

प्लस टू हाई स्कूल भरनो के सभागार में शनिवार को प्रशासन,जनप्रतिनिधि,अभिभावक और शिक्षकों की उपस्थिति में शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित हुई.बैठक में विद्यालय की एचएम वरदानी टोप्पो ने सभी का पुष्प देकर स्वागत करते हुए,इस विद्यालय की वस्तु स्थिति से अवगत कराया,उन्होंने बताया के ये भरनो प्रखंड का सबसे बड़ा विद्यालय है