न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: चतरा के टंडवा क्षेत्र के सेरनदाग के वन भूमि पर फर्जीवाड़ा कर अतिक्रमण करने की नीयत का खुलासा हुआ है. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों की भनक लगी कि अम्रपाली कम्पनी में वर्षों से जमे अधिकारी सरादु के वन भूमि पर कब्जा करने का मन बनाये हुए हैं। इसलिए वह लोगों को नौकरी का झांसा दे रहे हैं ताकि वे अपनी मंशा में येन-केन-प्रकारेण सफल हो सकें. लेकिन ग्रामीण अब उनकी नीयत को अच्छी तरह से समझ चुके हैं. और लोगों को समझा रहे हैं वे कम्पनी के अधिकारियों के झांसे में नहीं आयें.
अब नौकरी का झांसा देकर अतिक्रमण करने का मन बनाये लोगों को ग्रामीणों ने खदेड़ रहे हैं.. सरादु के ग्रामीणों ने सुबोध सिंह, अशोक, बिजय, समीम, राजेन्द्र, बिक्रम, बलराम, कैलास, अमृत सहित दर्जनों लोगों से कह दिया है कि आम्रपाली के एक जालसाज अधिकारी सरादु के जंगलों में अतिक्रमण करना चाहता है और वन को उजाड़ना चाह रहा है. कम्पनी का यह अधिकारी दलालों के माध्यम से वन भूमि पर नौकरी का झांसा देकर हाई टेंशन पोल गाड़ने का प्रयास कर रहा है.
इसकी जानकारी अब वन विभाग को भी हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया चतरा डीएफओ कार्यालय से पत्रांक 330 जारी हुआ है जिसमें वन भूमि पर कोई कार्य बिना एनओसी नहीं होगा. जंगलों में गुपचुप तरीके से किए गए कार्य पर भी आम्रपाली के दो अधिकारी और कंपनी पर भी वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अपना वन क्षेत्र बचाने के लिए ग्राणीमों ने चतरा उपायक्त से मिलने का मन बनाया है. सरादु के दर्जनों ग्रामीणों का एक दल चतरा उपायुक्त से मिलकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग करने की सोच रहा है.