नीरज कुमार साहू/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्क: बसिया में इन दिनों चेन स्नेचिंग और चोरी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां बसिया प्रखंड के ग्राम कलिगा निवासी शारदा देवी नामक महिला शुक्रवार को कोनबीर में लगने वाले बाजार मे घर के लिए साग सब्जी खरीदने गई थी, बाजार में काफी भीड़ भाड़ था, सब्जी खरीदने के कर्म में उसे एहसास हुआ कि उसके गले को किसी ने छुआ है, पर काफी भीड़ होने के कारण उसने इस बात को नजर अंदाज कर दिया, जिसके बाद वह बाजार से अपने घर के लिए ऑटो से निकली. आधे रास्ते में जब उसने अपने गले में हाथ फेरा तो गले मे सोने की चेन नहीं था. महिला शारदा देवी ने बताया कि सोनी चेन 12 ग्राम की थी जो एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. इसके बाद शारदा देवी ने बसिया पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए चोर को जल्द पकड़ने और अपने सोने की चेन वापस करने की मांग को लेकर आवेदन दिया.
पूर्व में भी कोनबीर मे चोरी की घटनाएं हो चुकी है और बजार मे चेन स्नेचिंग की कोशिश हो चुकी है
पूर्व में भी बसिया और कोनबीर मे चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है कुछ महा पहले कोनबीर के खुदी चौक के पास एक चाय की दुकान में चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया था, एक महा पहले बसिया की प्रमुख जगरानी तिग्गा जी का पर्स कोनबीर बाजार में चोरों ने चुरा लिया था जिसमें कुछ पैसे और जरुरी कागजात थे, जिसके बाद बीते मंगलवार को भी कोनबीर के ही एक महिला की कोनबीर में लगने वाले मंगलवार बाजार में चोरों ने चैन स्नैचिंग की कोशिश की पर वे बीफल रहे.
बसिया प्रखंड के लोगों में चोरी की घटनाओं को लेकर है दहशत का माहौल
बसिया प्रखंड में हो रही चोरी की घटना को लेकर यहां के लोगों में काफी दहशत देखा जा रहा है, लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, लोगों की माने तो कई चोरी की घटनाएं हो चुकी है और चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.