झारखंडPosted at: अगस्त 23, 2025 बुढ़मू प्रखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, एकैशी महादेव के गुंबद पर पहुंची जलधारा
न्यूज11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: बुढ़मू प्रखंड में भारी बरसात से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. नदी, नाले उफनाई हुई हैं. वहीं लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. भारी बारिश ने सबसे अधिक नुकसान सब्जियों की खेती को पहुंचाया है. किसानों की सब्जियां खेतों में ही सड़ रही हैं. भारी बारिश से लोथमना नदी का पानी पुल से ऊपर आ गया है जिस कारण बुढ़मू चामा पथ में आवागमन बाधित हो गया. ठाकुरगांव में ऐतिहासिक एकैशी महादेव भूर नदी में जलधारा मंदिर की गुम्बद को छू रहा है.