न्यूज़11 भारत
रामगढ़/डेस्क: रामगढ़ जिला के बड़काकाना क्षेत्र के डुड़गी गांव में पिछले 6 जुलाई को साउद नामक 26 वर्षीय युवक की 11 चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद फरार युवक को ओरमांझी के इरबा ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि हत्यारा घटना को अंजाम देकर लोहरदगा भाग गया था. वहां से आकर इरबा में छुपा हुआ था, जिसे ग्रामीणों ने धरदबोचा. मोहर्रम की रात महज 2000 रूपए की लेनदेन के चलते आरोपी ने साऊद अंसारी की हत्या कर दी थी.
वहीं पुलिस आरोपी से मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं. आरोपी के मुताबिक, घटना को तीन लोगों ने अंजाम दिया हैं. साउद अंसारी के परिजन ओरमांझी थाने पहुंचे है और न्याय की मांग कर रहे हैं.