सुमित कुमार पाठक/न्यूज़ 11 भारत
पतरातू/डेस्क: दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को)की ओर से बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें अलग-अलग श्रेणी के दिव्यांगों के बीच मोटर बैटरी बेस, मोटर ट्राई साइकिल, साइकिल हियरिंग एड और व्हीलचेयर प्रदान की जा रही है. आयोजित कैंप में दिल्ली एल्मिको के आनंद, अविनाश कुमार, पतरातू अंचल अधिकारी मनोज चौरसिया, सीडीपीओ, सांसद प्रतिनिधि राजाराम प्रजापति, प्रभारी एमओ सुमित कुमार आदि उपस्थित हैं. साथ ही दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के अधिकारी सिल्वेस्टर टोपनो, सनी कुमार आकाशी, प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित हैं. शिविर में पूजा कुमारी सेंट्रल सौंडा, रमेश कुमार सौंडा, शिवकुमार भुरकुंडा, प्रियंका कुमारी को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिया गया है. वही दूरी होने के कारण बहुत से लोग आ नहीं पाए हैं जब वह आएंगे तो उन्हें भी यह सब दिया जाएगा.
यह भी पढ़े: गयाजी में बारिश से तबाही, बह गया पुल, मलबा गिरा रेलवे ट्रैक पर, कई ट्रेन प्रभावित