न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पंचायत, पाताल लोक और द भूतनी जैसी चर्चित वेब सीरीज में अभिनय कर चुके अभिनेता आसिफ खान को दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ा हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों के अनुसार उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती हैं.
34 वर्षीय अभिनेता ने अपने स्वास्थ्य को लेकर इंस्टाग्राम पर भी जानकारी साझा की और अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि अब वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. अस्पताल से पोस्ट की गई अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने जीवन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए लिखा, “ज़िंदगी छोटी है, एक भी दिन को हल्के में मत लो. पल भर में सब कुछ बदल सकता हैं. आपके पास जो कुछ भी है उसके लिए आभारी रहें और उन लोगों का सम्मान करें जो सबसे ज़्यादा मायने रखते हैं. जीवन एक उपहार है, और हम धन्य हैं.”
एक अन्य स्टोरी में उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ घंटों से, मैं कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा हूं, जिनके लिए अस्पताल में भर्ती होना आवश्यक था. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं अब ठीक हो रहा हूं और बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं आपके प्यार, चिंता और शुभकामनाओं के लिए सचमुच आभारी हूं.”


बता दें कि, आसिफ खान ने अमेज़न प्राइम वीडियो पर लोकप्रिय वेब सीरीज पंचायत में ‘गणेश’ का किरदार निभाया था. इस शो में उनके साथ जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और फैसल मलिक जैसे कलाकार नजर आए थे. इसके अलावा पाताल लोक के पहले सीजन में उन्होंने संदिग्ध किरदार ‘कबीर एम’ की भूमिका निभाई थी. इस क्राइम थ्रिलर शो में जयदीप अहलावत, गुल पनाग और नीरज काबी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में थे. नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘जामताड़ा – सबका नंबर आएगा’ में भी वे ‘अनस अहमद’ के किरदार में दिखाई दिए थे. आसिफ ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ और 2012 में ‘अग्निपथ’ जैसी फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के रूप में की थी. इसके बाद वे ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘पगलैट’ और हाल ही में रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी ‘द भूतनी’ में भी नजर आए.