Thursday, Jul 17 2025 | Time 00:03 Hrs(IST)
झारखंड


कोडिंग से बढ़ती है थिंकिंग पावर और प्रॉब्लम सॉल्विंग कैपेसिटी : प्राचार्य हरजाप सिंह

कांटेस्ट के विजेताओं पुरस्कृत कर दिया सक्सेस मंत्र
कोडिंग से बढ़ती है थिंकिंग पावर और प्रॉब्लम सॉल्विंग कैपेसिटी : प्राचार्य हरजाप सिंह

सागर कुमार भुरकुंडा/न्यूज 11 भारत

भुरकुंडा/डेस्क:  भुरकुंडा श्रीअग्रसेन स्कूल में चार दिवसीय कंप्यूटर कोडिंग कांटेस्ट का आयोजन 12 जुलाई से चल रहे कंप्यूटर कोडिंग कांटेस्ट का फाइनल बुधवार को हुआ. इसमें क्लास 6, 7 और 8 से क्वालीफाई हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया. 30 मिनट के फाइनल मुकाबले में अपने-अपने बैच से कुल 27 प्रतिभागी विजेता बने. इनके लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ के प्राचार्य हरजाप सिंह, स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, प्राचार्य विवेक प्रधान, मुख्तार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. निदेशक ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंट किया. विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया.

बच्चों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि आज के दौर में कंप्यूटर साक्षरता का पैमाना है. इसका ज्ञान किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने में सहायक होता है. कंप्यूटर कोडिंग से थिंकिंग पावर और प्रॉब्लम सॉल्विंग कैपेसिटी बढ़ती है. कोडिंग सीखकर सॉफ्टवेयर, वेबसाइट, गेम्स डेवलपर, एथिकल हैकर बन सकते हैं. कोडिंग के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने की दिशा में विद्यालय द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है.

स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि आज के बच्चे डिजिटल युग में बड़े हो रहे हैं. कोडिंग एक ऐसा कौशल है, जिसका उपयोग हर दिन किसी न किसी रूप में हो रहा है. यह बच्चों को प्रयोग करना सिखाती है. उन्हें रचनात्मक होने का आत्मविश्वास देती है. विद्यालय परिवार की कोशिश है कि बच्चे पढ़ाई के साथ कंप्यूटर, खेलकूद, संगीत सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ सकें. इसके लिए सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है.

इस अवसर पर कंप्यूटर शिक्षिका कुसुम कुमारी ने विस्तारपूर्वक कोडिंग से संबंधित जानकारी दी. समारोह का संचालन अंकित विश्वकर्मा ने किया.

कोडिंग के लिए पुरस्कृत होनेवाले विद्यार्थी

कोडिंग कांटेस्ट में विजेता बनने पर मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्रदान किया. पुरस्कृत होनेवालों में अभी वर्मा, अनुराग बेदिया, रानवी मौर्य, अलीना अंबरीन, फरहीन अफसरा, हिया कुमारी, सौरव सिंह, वैभव कुमार तर्वे, प्रियांशु कुमारी, अभिजीत राज कुशवाहा, आंचल कुमारी, अंकित कुमार, निकेत कुमार उपाध्याय, संजना कुमारी, सरस्वती कुमारी, सोमिया केसरी, कोमल कुमारी, नौशीन अहमद, वाणी कुमारी, मिस्टी कुमारी, सुजल सोरेन, तेजस झा, अंशुमन कुमार, हिमांशु कुमार, गौरव सिंह, निधि कश्यप, सना राज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: मुंगेर में आभूषण दुकान में चोरों ने लाखों रुपयों के आभूषणों पर हाथ किया साफ

अधिक खबरें
ई.सी.एल. वार्ड्स के लिए आयोजित प्रतियोगिता में चयनित छात्र पुरस्कृत किये गये
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 11:03 PM

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, ऊर्जानगर, ई.सी.एल. महागामा स्थित सभागार में 30-6-2025 को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में चयनित छात्र राजमहल खनि समूह से उपस्थित सतीश मुरारि, ओ.सी.पी. प्रोजेक्ट आफिसर,तथा पी बर्णवाल, एरिया सेफ्टी ऑफिसर के कर-कमलों द्वारा पुरस्कृत किए गए. यह प्रतियोगिता ई. सी. एल. वार्डस के लिए आयोजित की गई

गुवा के एक भी परिवार को विस्थापित नहीं होने देंगे - जोबा माझी
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 10:51 PM

नोवामुंडी प्रखंड के गुवा में सेल प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों को विस्थापित किये जाने के मामले को लेकर बुधवार को सांसद जोबा माझी गुवा पहुंची. सांसद के साथ झामुमो जिला कमेटी के पदाधिकारी भी शामिल रहे. यहां पहुंचते ही सांसद विस्थापित ग्रामीणों से मिलने ही जाटा हाटिंग बस्ती पहुंची और उनकी परेशानियों से अवगत हुई. विस्थापित लोगों

यातायात व्यवस्था और वाहनों के आवागमन को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 10:35 PM

राजकीय श्रावणी मेला 2025 के मद्देनजर आज दिनांक 16.07.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में परिसदन के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपायुक्त ने श्रावण मास को लेकर की गई तैयारियों व सुविधाओं की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने यातायात व्यवस्था, ड्रॉप गेट, वाहनों के सुचारू आवागमन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया, ताकि यातायात संबंधित असुविधा न हो.

बरवाडीह रेलवे स्टेशन और कॉलोनी में भारी जलजमाव, छतों से टपक रहा पानी, कर्मचारियों की जान जोखिम में!
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 9:11 PM

क्षेत्र में हो रही मूसलधार बारिश ने रेलवे की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. बरवाडीह रेलवे स्टेशन परिसर में जलजमाव, छतों से पानी टपकना और दीवारों की रिसाव जैसी समस्याएं गहराती जा रही हैं. सबसे चिंताजनक स्थिति एसएम ऑफिस, क्रू लॉबी और रेलवे कॉलोनी की है, जहां पानी से संबंधित समस्याएं कर्मचारियों की सुरक्षा को खतरे

कोडरमा के डोमचांच में वज्रपात से पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत, खेत में काम करने के दौरान आये थे चपेट में
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 8:55 PM

कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत घरबरियाबर गांव में खेत में काम कर रहे एक पिता व उसकी पुत्री की वज्रपात से दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक की पहचान घरबारियाबर निवासी 40 वर्षीय बासुदेव साव पिता नारायण साव व उनकी 15 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी के रूप में की गई है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन