झारखंडPosted at: जुलाई 21, 2025 घाघरा साप्ताहिक हाट से ग्रामीणों ने चोर को पकड़ा जमकर पीटा, किया पुलिस के हवाले
पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा साप्ताहिक हाट से छिनतई कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा जमकर की पिटाई. प्रखंड मुख्यालय में लगने वाले साप्ताहिक घाट में गोमठ ग्राम निवासी हीरामती देवी अपने भाई जगेश्वर उरांव के साथ बाजार आई थी और एक बैग पकड़ी थी. इसी दौरान पतागाई ग्राम निवासी अकरम अली मौका देखकर हीरामती से बैग छिन कर भागने लगा. जिसके बाद भाई जगेश्वर ने हल्ला करते हुए दौड़ाया. लगभग 2 किलोमीटर दौड़ने के बाद कोटामाटी नदी के समीप अकरम को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया. जिसके बाद जमकर उसकी पिटाई की गई और घाघरा थाना को सूचना दिया गया. सूचना मिलते ही अनिकेत गुप्ता घटनास्थल पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले आए है. हीरामती ने बताया कि वह घाघरा बैंक आफ इंडिया से मोटरसाइकिल का इंस्टॉलमेंट व खेती करने के लिए लगभग 11 हजार रुपए निकली थी और बाजार करने गई थी इसी दौरान घटना घटी.
यह भी पढ़ें: ओडिशा के विरमित्रापुर विधायक ने सारंडा के छोटानगरा के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की