न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट के 17वें मुख्य न्यायधीश के रूप में तरलोक सिंह चौहान शपथ लेंगे. राजभवन में सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. उन्हें राज्यपाल संतोष गंगवार शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए मंगलवार की शाम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली से रांची पहुंचे. पूर्व सीएम शिबू सोरेन का दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाजरत है, बता दें कि मुख्यमंत्री करीब एक महीने से दिल्ली में ही थे. इस दौरान एक बार पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री रांची आये थे, उसके बाद सीएम फिर गुरु जी के स्वास्थ्य को देखते हुए वो फिर दिल्ली चले गए थे. 24 जुलाई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी.
सह परिवार मंगलवार को पहुंचे रांची
मंगलवार को राज्य के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान अपने माता-पिता, पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी, डीजीपी अनुराग गुप्ता, झारखंड हाईकोर्ट रजिस्ट्री के अधिकारी, उपयुक्त मंजू भजंत्री, डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत कई अधिकारीयों ने नए चीफ जस्टिस का स्वागत किया.