झारखंडPosted at: जुलाई 22, 2025 बिहार में EOU ने पकड़ा बड़ा घोटाला, 100 करोड़ का गबन करने वाला बैंक का पूर्व मैनेजर गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार में आर्थिक अपराध शाखा (EOU) ने एक बड़े बैंक फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है. 100 करोड़ से अधिक के फर्जीवाड़े ने EOU पटना के पीरबहोर स्थित अवामी कॉपरेटिव बैंक और वैशाली सहकारी विकास कॉपरेटिव बैंक हाजीपुर के पूर्व शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया है. पूर्व शाखा प्रबंध सैयद शहनवाज वजी पर आरोप है कि उन्होंने षड्यंत्र के तहत बैंक कर्मियों, बीमा एजेंटों, दलालों से मिलीभगत कर फर्जी खाते खुलवाकर 101 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया था. इस फर्जीवाड़े को लेकर 2023 में ही एफआईआर दर्ज की गयी थी. जिस पर आर्थिक अपराध इकाई अनुसंधान कर रही थी. EOU को 2024 में यह केस सुपुर्द किया गया था.