Saturday, Aug 9 2025 | Time 03:00 Hrs(IST)
झारखंड


कैंडीनगर पंचायत के काढ़े गांव में पीसीसी पथ निर्माण में ग्रामीणों ने संवेदक पर लगाया घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप

कैंडीनगर पंचायत के काढ़े गांव में पीसीसी पथ निर्माण में ग्रामीणों ने संवेदक पर लगाया घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


चतरा/डेस्क: कान्हाचट्टी प्रखंड के कैंडीनगर पंचायत अंतर्गत काढ़े गांव में हो रही पीसीसी पथ निर्माण में ग्रामीणों ने संवेदक के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता खराब हो रही है.बताते चलें कि कार्य आर ई ओ विभाग द्वारा कराया जा रहा है और इस कार्य के संवेदक ब्रजेश कुमार सिन्हा हैं.


ग्रामीणों के आरोप घटिया सामग्री का उपयोग


ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता खराब हो रही है.


मिट्टी युक्त बालू का उपयोग 


ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में मिट्टी युक्त बालू का उपयोग किया जा रहा है, जो मानक के अनुरूप नहीं है.


सीमेंट की कमी


ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि स्टीमिट के अनुसार सीमेंट नहीं डाला जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता खराब हो रही है.वहीं आठ इंच मोटा ढलाई करना है जिसमे ग्रामीणों ने कहा कि किनारे में ज्यादा और बीच मे तीन से पांच इंच तक ही पी सी सी की मोटाई है.


काम में अनियमितता


ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि संवेदक द्वारा काम में अनियमितता की जा रही है, जिससे सड़क निर्माण कार्य में देरी हो रही है.जहां तीन एक के मशाला से ढलाई करना है उसमें संवेदक ब्रजेश कुमार सिन्हा ने पांच एक के मशाला से पी सी सी की ढलाई करवा रहा है.


सड़क की खराब गुणवत्ता


एक महीने पूर्व ही ढलाई हुई सड़क जो अभी से ही बीच बीच में फटने लगा है और छर्री बाहर निकल रहा है जो एक गंभीर समस्या है. इससे साफ पता चलता है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी है.


संवेदक की कार्यशैली


ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक काम लेते वक्त अधिक लेस में काम लेते हैं और बाद में उसी राशि को मैनेज करने में मानक के साथ चोरी करते हैं. इससे सड़क की गुणवत्ता पर असर पड़ता है और निर्माण कार्य में अनियमितता होती है.


संवेदक का आरोप


हालांकि उक्त सड़क का कार्य करवा रहे संवेदक ब्रजेश कुमार सिन्हा का कहना  है कि अफसरों के कमीशन में इतना राशि चल जाता है कि उन्हें मैनेज करना मजबूरी है. इससे संवेदक पर दबाव होता है कि वे अपनी लागत कम करें और कमीशन की व्यवस्था करें.


कार्रवाई की मांग


कादे  गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कार्य करा रहे विभाग इस मामले में जांच कराकर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करे. ग्रामीणों का कहना है कि यदि संवेदक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो सड़क निर्माण कार्य में और अधिक अनियमितता हो सकती है.और इसका विरोध के लिए हम सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.


जिला प्रशासन की भूमिका


ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन को इस मामले में जांच कराकर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. यदि संवेदक द्वारा वास्तव में अनियमितता की जा रही है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में संवेदक जब भी काम करे तो गुणवत्तापूर्ण कार्य करे.


क्या कहते हैं कार्यापलक अभियंता


आर ई ओ विभाग के कार्यापालक अभियंता देव सहाय भगत से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की मामले की जानकारी नहीं है,यदि इस तरह की मामला है तो जांच कराया जाएगा और संवेदक पर करवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: पीटीपीएस न्यू मार्केट के मोबाइल दुकान में चोरी, नगदी भी ले उड़े चोर


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
अगस्त क्रांति दिवस और विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस का सादगीपूर्ण कार्यक्रम, वोट चोरी पर जारी आंकड़े होंगे प्रदर्शित
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 10:00 PM

अगस्त क्रांति दिवस और विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी कल एक सादगीपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन करेगी. यह कार्यक्रम कांग्रेस भवन में दोपहर 12:15 बजे शुरू होगा, जिसमें पार्टी नेता राहुल गांधी द्वारा 'वोट चोरी' को लेकर जारी किए गए आंकड़ों और वीडियो को प्रदर्शित किया जाएगा.

झारखंड CID ने साइबर ठगी गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों में थी तलाश
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 9:21 PM

झारखंड CID को साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना सन्नी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह लंबे समय से इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे जटिल साइबर अपराधों के जरिए देशभर में लोगों को ठगने में सक्रिय था.

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने दी जानकारी
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 9:13 PM

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार हो रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री बड़े भाई रामदास सोरेन की स्वास्थ्य स्थिति में आंशिक सुधार हो रहा है, जो काफी अच्छा संकेत है.

संजीव सिंह को मिली जमानत, लेकिन नहीं जा पाएंगे धनबाद.. देखें सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर की कॉपी
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 8:17 AM

पूर्व विधायक संजीव सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सशर्त ज़मानत दी है. अदालत ने आदेश दिया है कि संजीव सिंह फिलहाल धनबाद नहीं जा सकेंगे, जब तक कि कोर्ट की ओर से उन्हें विशेष रूप से तलब न किया जाए.

15th Hockey India Sub Junior Men National Championship: पंजाब से 3-4 से पराजित होकर उपविजेता बनी झारखंड हॉकी टीम
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 6:52 PM

28 जुलाई से 08 अगस्त 2025 तक चेन्नई में आयोजित 15th हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मैच में आज झारखंड टीम हॉकी पंजाब से 3-4 से पराजित होकर उपविजेता बनी. पंजाब की टीम चैंपियन हुई.