न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड CID को साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना सन्नी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह लंबे समय से इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे जटिल साइबर अपराधों के जरिए देशभर में लोगों को ठगने में सक्रिय था.
CID के अनुसार, सन्नी यादव की गिरफ्तारी के साथ ही गिरोह की गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है. इससे पहले इस गिरोह के सात अन्य सदस्यों को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया गया था.
जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि सरगना से पूछताछ के बाद गिरोह के नेटवर्क और इससे जुड़े अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकेगा. झारखंड पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को देने की अपील की है.