सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पीटीपीएस न्यू मार्केट स्थित आदित्य मोबाइल शॉप में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की घटना अंजाम दिया. चोरों ने दुकान से कई नए मोबाइल, रिपेयरिंग के लिए आए पुराने मोबाइल, मोबाइल चार्जर समेत नगदी की चोरी की.सुबह में जब दुकानदार ने दुकान का शटर खोला तो देखा कई नए मोबाइल और पुराने मोबाइल और काउंटर में रखा हुआ पैसा गायब पाया सामान बिखरा पड़ा था व दर्जनों मोबाइल गायब मिले. चोरी की सूचना मिलते ही पतरातु पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी.दुकानदार आदित्य कुमार ने बताया कि कुछ महंगे ब्रांड के नए मोबाइल के साथ-साथ ग्राहकों के रिपेयरिंग वाले मोबाइल भी चोरी हुए हैं, जिससे उसे काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से के दीवाल को तोड़ कर चोरी किया है.घटना के संबंध में पतरातु पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है
यह भी पढ़ें: पहले इनसानों ने उजाड़ा जंगल, अब हाथी रौंद रहे इनसानों के घर और खेत