Saturday, Aug 9 2025 | Time 00:55 Hrs(IST)
झारखंड


शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने दी जानकारी

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने दी जानकारी

न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार हो रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा  कि शिक्षा मंत्री बड़े भाई रामदास सोरेन की स्वास्थ्य स्थिति में आंशिक सुधार हो रहा है, जो काफी अच्छा संकेत है. इरफान अंसारी ने कहा कि लेकिन उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में वेंटिलेटर पर जीवन रक्षक प्रणाली के सहारे रखा गया है. डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है और उनके शरीर में हल्की हलचल देखी गई है पहले से काफी बेहतर हुए है. यूरिन भी नॉर्मल पास हो रहा है , जिससे उम्मीद जगी है.
 
स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य अपडेट देते हुए बातया कि रामदास सोरेन को ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके कारण उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है और उनके शरीर में हल्की हलचल देखी गई है. यूएस के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अशरफ से भी सलाह ली जा रही है.
 
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके स्वास्थ्य की पल पल की अपडेट्स दे रहे हैं. आगे डॉ इरफान लिखते हैँ कि आपकी दुआओं की अपील से निश्चित रूप से रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में सुधार होगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर जनसेवा में लौटें.
 
 
 

अधिक खबरें
अगस्त क्रांति दिवस और विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस का सादगीपूर्ण कार्यक्रम, वोट चोरी पर जारी आंकड़े होंगे प्रदर्शित
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 10:00 PM

अगस्त क्रांति दिवस और विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी कल एक सादगीपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन करेगी. यह कार्यक्रम कांग्रेस भवन में दोपहर 12:15 बजे शुरू होगा, जिसमें पार्टी नेता राहुल गांधी द्वारा 'वोट चोरी' को लेकर जारी किए गए आंकड़ों और वीडियो को प्रदर्शित किया जाएगा.

झारखंड CID ने साइबर ठगी गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों में थी तलाश
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 9:21 PM

झारखंड CID को साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना सन्नी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह लंबे समय से इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे जटिल साइबर अपराधों के जरिए देशभर में लोगों को ठगने में सक्रिय था.

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने दी जानकारी
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 9:13 PM

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार हो रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री बड़े भाई रामदास सोरेन की स्वास्थ्य स्थिति में आंशिक सुधार हो रहा है, जो काफी अच्छा संकेत है.

संजीव सिंह को मिली जमानत, लेकिन नहीं जा पाएंगे धनबाद.. देखें सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर की कॉपी
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 8:17 AM

पूर्व विधायक संजीव सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सशर्त ज़मानत दी है. अदालत ने आदेश दिया है कि संजीव सिंह फिलहाल धनबाद नहीं जा सकेंगे, जब तक कि कोर्ट की ओर से उन्हें विशेष रूप से तलब न किया जाए.

15th Hockey India Sub Junior Men National Championship: पंजाब से 3-4 से पराजित होकर उपविजेता बनी झारखंड हॉकी टीम
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 6:52 PM

28 जुलाई से 08 अगस्त 2025 तक चेन्नई में आयोजित 15th हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मैच में आज झारखंड टीम हॉकी पंजाब से 3-4 से पराजित होकर उपविजेता बनी. पंजाब की टीम चैंपियन हुई.