न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड के चरहू गांव से एक खबर स्थानीय अखबार में छपी थी कि एक दिव्यांग व्यक्ति अपने बच्चों से हल बैल का कार्य करा रहा है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. खबर के बाद उपायुक्त लोहरदगा कुमार ताराचंद स्वयं मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने उस परिवार से बात की.
परिवार वालों ने डीसी को बताया कि जोताई ट्रैक्टर से की गई थी. समतलीकरण का कार्य बच्चों से कराया गया था. इसके बाद मीडिया को बताते हुए डीसी ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं है. यह खबर गलत है, उपरोक्त व्यक्ति ने मजाक से यह वीडियो बनाई थी.