न्यूज़11 भारत
लोहरदगा/डेस्क: इन दिनों झारखंड के अलग-अलग जिलों से चोरी के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोहरदगा शहरी क्षेत्र के शास्त्री चौक स्थित चौधरी एंड सन्स कपड़ा दुकान में चोरी का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा हैं. यह वीडियो 25 जून की दोपहर का बताया जा रहा हैं.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि तीन महिलाएं दुकान में प्रवेश करती है और दुकान के स्टॉफ को कपड़ा दिखाने के लिए बोलती हैं. जैसे ही वो अपने स्थान से हटती है एक महिला तीन साड़ियों का एक सेट चुपके से चुरा लेती हैं. इससे पहले भी अपर बाजार स्थित सोनार दुकान से करीब एक लाख रुपए के चैन की चोरी की गई थी. इन महिलाओं का ग्रुप वैसे दुकानों को लगातार निशाना बना रहे है, जहां वृद्ध या फिर अकेली कोई महिला दुकान संभाल रही होती हैं. वायरल सीसीटीवी में तीनों महिलाओं का चेहरा साफ तौर पर पता चल रहा हैं. चोरी की घटना को अंज़ाम देने वाली इन महिलाओं की पहचान की अपील की गई हैं.
देखें Viral Video: