न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने मंगलवार को रांची समेत 10 जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने वज्रपात और तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका जताई है, जिससे आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने रांची, खूंटी, रामगढ़, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इनमें खूंटी, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि रांची समेत अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है.
9 जुलाई को येलो अलर्ट जारी
राज्यभर में 9 जुलाई को भी बादल छाए रहेंगे और बारिश के साथ-साथ तेज हवा व वज्रपात की संभावना है. इसको देखते हुए पूरे झारखंड में येलो अलर्ट लागू किया गया है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान बाहर निकलने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश
इस बार मानसून ने झारखंड में अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई है. एक जून 2025 से अब तक राज्य में कुल 432.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि इस अवधि के लिए सामान्य वर्षापात 255.3 मिमी होता है. यानी अब तक राज्य में 70% ज्यादा बारिश हो चुकी है.
रांची में अब तक 155% अधिक वर्षा हुई है.
पूर्वी सिंहभूम में 136% अधिक बारिश दर्ज की गई है.
वहीं गढ़वा जिले में अब भी सामान्य से 19 मिमी कम बारिश हुई है.
धनबाद का कुमारधुबी सबसे आगे
पिछले 24 घंटों की बात करें तो धनबाद के कुमारधुबी में सबसे अधिक 116.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. इससे कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है.
जनता से अपील: सतर्क रहें
मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए राज्य प्रशासन ने संबंधित जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है. आम लोगों से अपील की गई है कि वे पेड़ के नीचे खड़े न हों, बिजली उपकरणों से दूरी बनाए रखें और जरूरी न हो तो यात्रा से बचें.