न्यूज11 भारत
लोहरदगा/डेस्कः- लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड मुख्यालय में शनिवार की रात जंगली हाथियों के एक झुंड ने भारी उत्पात मचाया. तेज बारिश के बीच सढाबे जंगल की ओर से निकले हाथियों का दल आधी रात को कैरो नयाटोली होते हुए मुख्यालय की ओर बढ़ा और कई स्थानों पर नुकसान पहुंचाया. सूत्रों के अनुसार, सबसे पहले यह झुंड नयाटोली में स्थित व्यवसायी नवाब खान के अर्द्धनिर्मित घर में घुसा, हालांकि सौभाग्यवश किसी को शारीरिक क्षति नहीं पहुंची. वहां से निकलते समय हाथियों ने कबीर खान का खड़ा ऑटो पलट दिया और फिर मुख्यालय बाजार के टाड़ मोहल्ले में धान व्यवसायी सुरेश साहु के गोदाम का शटर तोड़ अंदर रखा धान, मकई और गेहूं आदि खा गए. इसी क्रम में इदगाह के समीप मकान निर्माण कर रहे खालिद अंसारी (पिता स्व. खलील अंसारी) के अर्धनिर्मित मकान की खिड़की और दरवाजों को भी हाथियों ने तोड़ डाला. हाथियों का यह झुंड हरिजन मुहल्ला होते हुए निकलते समय खेतों में लगे केले के पौधों को भी तहस-नहस कर गया. 29 जून की सुबह हाथियों का यह दल कैरो-सुकुरहुट्टू सीमा पर स्थित नामनगर पतरा क्षेत्र में देखा गया, जहां उन्होंने अस्थायी डेरा जमा लिया है. घनी आबादी वाले इलाके में एक बार फिर जंगली हाथियों की आमद से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से अविलंब कार्रवाई की मांग की है ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. प्रशासन और वन विभाग की चुप्पी पर भी उठ रहे हैं सवाल. ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, लेकिन बार-बार चेतावनी के बावजूद वन विभाग की तरफ से ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.