प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु मंगलवार को बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार के नेतृत्व में एक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यह चेकिंग थाना गेट मोड़ के समीप की गई, जिसमें चार पहिया वाहन, टेंपो और दोपहिया वाहनों की गहन जांच की गई.
इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों पर विशेष कार्रवाई की गई और कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया. पुलिस ने वाहन चालकों से उनके ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग, डिक्की की स्थिति, इंश्योरेंस, तथा वाहन की फिटनेस संबंधी दस्तावेजों की जांच की. अभियान के बाद आगे की कार्रवाई हेतु जिला परिवहन विभाग को पत्राचार किया गया है.