न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: भगवान रामलला का मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. राम नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इससे लेकर की तैयारियां की जा रही है. राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है. हर कोई रामलला के लिए अपने-अपने स्तर पर कुछ न कुछ अर्पित कर रहा है. इसी दौरान अनोखी विश्व घड़ी राम मंदिर, अयोध्या जंक्शन और हनुमानगढ़ी मंदिर को समर्पित की गई है. इसके साथ ही तीन और घड़ियां भी दिया गया है, जिसमें एक घड़ी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के लिए और दूसरी घड़ी हनुमानगढ़ी मंदिर के लिए है.
लखनऊ के एक सब्जी विक्रेता अनिल कुमार साहू ने एक पेटेंट वर्ल्ड क्लॉक को राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा है. इसकी खासियत ये है कि ये घड़ी एक साथ 9 देशों का समय बताती है.
घड़ी निर्माता आनंद कुमार साहू ने बताया कि यह घड़ी रामलला के लिए राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को समर्पित की है. कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद यह घड़ी बनकर तैयार किया गया है. जिसे वर्ल्ड क्लॉक का नाम दिया गया है.
इन 9 देशों का बताएगी समय
यह घड़ी एक साथ 9 देशों का समय बताएगी. इस वर्ल्ड क्लॉक में भारत, जापान, रूस, दुबई, चीन, अमेरिका समेत 9 देशों का समय एक साथ देखा जा सकता है. इस घड़ी को भेंट में देने के पीछे की मंशा यह है कि मंदिर निर्माण के बाद जब देश-विदेश के श्रद्धालु अयोध्या आएंगे तो वह अपने देश का समय अयोध्या में रामलला के दर्शन के दौरान देख सकेगें.