अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: रमेश सिंह मुंडा स्मारक +2 उच्च विद्यालय बुंडू में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कक्षा 12वीं और 10वीं की टीमों के बीच रोमांचक खेल हुआ, जिसमें 12वीं की टीम ने 1 गोल से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले कक्षा 9वीं के छात्र परमानंद प्रधान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कार्तिक प्रमाणिक ने जीवन में खेल-कूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जीवनी और उनके देश के लिए योगदान पर विशेष चर्चा की. उन्होंने मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की.
प्रतियोगिता का सफल संचालन शारीरिक शिक्षक भूपेंद्र कुमार एवं यशपाल कुमार के मार्गदर्शन में किया गया. इस अवसर पर डॉ. आशा साहू, बीरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, आशा प्रभा तिर्की, संगीता कुमारी, रेणु मिंज, अर्चना कुल्लू, अमित विद, मांनकी मुंडा, सुदामा प्रसाद सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे.