न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: दिवाली और छठ के लिए ट्रेन टिकट के लिए जबरदस्त मारामारी मची हुई है. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली और पटना रूट के बीच एक स्पेशल वंदे भारत चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से पटना के बीच चलती है और कुल 900 किलोमीटर की दूरी 11 घंटे 35 मिनट में पूरी करती है.
जानें ट्रेन का शेड्यूल
बता दें, ये नई दिल्ली और पटना के बीच चलने वाली यह वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलेगी. नई दिल्ली से यह ट्रेन 11 नवंबर, 14 नवंबर और 16 नवंबर को चल रही है. वहीं 12, 15 और 17 नवंबर के बीच पटना और दिल्ली के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. नई दिल्ली पटना वंदे भारत ट्रेन (02252/02251) में कुल 16 कोच हैं जिन्हें दो श्रेणियों एसी चेयर कार (classes AC Chair Car) और एक्जीक्यूटिव चेयर कार (Executive Chair Car) में डिवाइड किया गया है.
इन रूट से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन
आपको बता दें, ये नई दिल्ली पटना वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से गुजरते हुए कानपुर सेंट्रल होते हुए प्रयागराज, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा होते हुए पटना पहुंचेगी. वापसी में भी ट्रेन का यही रूट रहेगा. स्पेशल वंदे भारत सुबह 7.35 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और शाम 07 बजे पटना पहुंचेगी. यह सुबह 7.30 बजे पटना से रवाना होगी और शाम 07.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.