न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हरियाणा के नूंह जिले में इस बार ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा सख्त सुरक्षा व्यवस्था और इंटरनेट बंदी के बीच आयोजित होने जा रही हैं. सावन के पहले सोमवार यानी 15 जुलाई को होने वाली इस यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं. बीते वर्ष की हिंसक घटनाओं को देखते हुए इस बार एहतियात के तौर पर 24 घंटे के लिए इंटरनेट और SMS सेवाओं पर रोक लगा दी गई हैं.
गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह रोक 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक प्रभावी रहेगी. हालांकि बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से जुड़े SMS सेवा चालू रहेंगी. 2023 में यात्रा के दौरान फैली अफवाहों और दंगों की वजह से प्रशासन इस बार कोई जोखिम नहीं लेना चाहता. पिछले साल की हिंसा में कई लोगों की जान चली गई थी और तनाव पूरे इलाके में फैल गया था. इस बार हालात को काबू में रखने के लिए भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई हैं.
यात्रा मार्ग पर 12 अर्धसैनिक बलों की कंपनियों के साथ कुल 2500 से अधिक सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे. 14 डीएसपी स्तर के अधिकारी पूरे रूट पर निगरानी रखेंगे. साथ ही ड्रोन कैमरों से संवेदनशील क्षेत्रों की हवाई निगरानी भी की जाएगी. स्थानीय खुफिया एजेंसियां और साइबर सेल किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे.
बता दें कि, ब्रजमंडल यात्रा हर साल सावन के पहले सोमवार को नूंह के ऐतिहासिक नल्हड़ेश्वर शिव मंदिर तक पहुंचती हैं. महाभारत काल से जुड़ा यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं. हजारों श्रद्धालु यहां आकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. इस बार यात्रा श्रद्धा और सुरक्षा, दोनों के बीच संतुलन बनाकर आयोजित की जा रही हैं. प्रशासन की कोशिश है कि श्रद्धालु बिना किसी डर के अपनी धार्मिक आस्था पूरी कर सकें और किसी भी अफवाह या शरारती तत्वों से माहौल प्रभावित न हो.