न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश में वंदे भारत एक्सप्रेस एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गई. भोपाल से इटारसी जा रही यह हाई-स्पीड ट्रेन प्रेमतालाब रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास की लोहे की छड़ों से टकराने वाली थी, जो तेज आंधी के चलते पटरी पर आ गिरी थी. ट्रेन अपनी तेज रफ्तार में थी लेकिन लोको पायलट की सतर्कता और सूझबूझ से समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया गया. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित है और किसी कोई कोई चोट नहीं आई.
डेढ़ घंटे तक रुकी रेल सेवा, मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना के चलते रेल संचालन करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा. इस दौरान रेलवे के अधिकारी, इंजीनियर और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. बारिश और ओलावृष्टि के बीच लोहे की छड़ों को गैस कटर से काटकर ट्रैक से हटाया गया, जिसके बाद रेल सेवा बहाल हो सकी.