न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस अब थम गई हैं. बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए बेहद अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर चौथी टीम ने रूप में प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया हैं. इससे पहले गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले ही क्वालीफाई कर चुके थे.
दिल्ली बाहर, मुंबई अंदर- कैसा रहा मुकाबला?
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन ये दांव उल्टा पड़ गया. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 73 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम ने 180 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में दिल्ली कि पूरी टीम 121 रन पर सिमट गई. जसप्रीत बुमराह और मिशेल सैंटनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. कप्तान अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी में फाफ डु प्लेसिस ने टीम की कप्तानी संभाली लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके.
ये है प्लेऑफ कि 4 टीमें:
- गुजरात टाइटन्स (GT)
- पंजाब किंग्स (PBKS)
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
- मुंबई इंडियंस (MI)
कौन भिड़ेगा किससे?
हालांकि क्वालीफाई करने वाली चारों टीमों के नाम सामने आ चुके है लेकिन लीग स्टेज खत्म होने तक यह तय नहीं हो पाएगा कि प्लेऑफ में कौन-सी टीम किससे भिड़ेगी.