न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों और इंसानियत दोनों को शर्मसार कर दिया हैं. यह मामला इस बात की मिसाल बन गया है कि इंसान अगर लालच, नफरत और जुनून में अंधा हो जाए तो वो मां जैसे पवित्र रिश्ते को भी कलंकित करने से नहीं चूकता हैं. यहां कैसरबाग इलाके में रहने वाली रोशनी खान नाम की महिला ने अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर अपनी 6 साल की बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी.
खौफनाक बात यह है कि हत्या के बाद करीब 36 घंटे तक बेटी की लाश घर में सड़ती रही, लेकिन मां ने किसी को भनक तक नहीं लगने दी. इतना ही नहीं, मासूम की जान लेने के बाद रोशनी ने इसका इल्जाम अपने पति शाहरुख खान पर लगाने की साजिश रच डाली.मामला तब खुला जब पुलिस को रोशनी के बयानों में लगातार विरोधाभास नजर आने लगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया कि बच्ची की हत्या घटना की रिपोर्ट से 36 घंटे पहले ही कर दी गई थी.
शाहरुख से की थी शादी
दरअसल, शाहरुख और रोशनी की शादी आठ साल पहले हुई थी. शादी के शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक रहा लेकिन फिर दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे. रोशनी पार्टी, क्लब और डांस की शौकीन थी, जबकि शाहरुख साधारण जीवन जीना पसंद करता था. इसी मतभेद के बीच दरार बढ़ती गई और दोनों अलग हो गए.
कुछ समय बाद रोशनी की मुलाकात एक क्लब में उदित जायसवाल से हुई. धीरे-धीरे दोनों करीब आए और रोशनी ने शाहरुख को छोड़ उदित के साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया. वो अपनी बेटी को भी साथ ले गई. रोशनी पर आरोप है कि उसने शाहरुख के फ्लैट पर कब्जा करने की नीयत से उस पर और उसके परिवार वालों पर झूठे आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई थी. यहां तक कि कुछ परिजन जेल भी गए. समझौते के बाद शाहरुख घर छोड़कर चला गया और रोशनी वहां रह रही थी.
सोमवार रात शाहरुख अपनी बेटी से मिलने फ्लैट पर पहुंचा. इस दौरान रोशनी और उसके बीच बहस हुई. गुस्से में आकर रोशनी ने अपनी ही बेटी का गला घोंट दिया और उसे मार डाला. इसके बाद उसने शाहरुख को फंसाने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी की हत्या उसके पति ने की हैं. लेकिन पुलिस को शव की हालत देखकर शक हुआ, क्योंकि वो ताजा हत्या नहीं लग रही थी. जब लोकेशन चेक की गई तो पता चला कि घटना के वक्त शाहरुख उस इलाके में मौजूद ही नहीं था. पूछताछ में रोशनी बार-बार बयान बदलती रही. जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आखिरकार उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसके प्रेमी उदित ने भी पुलिस के सामने अपनी भूमिका स्वीकार की. फिलहाल, पुलिस ने रोशनी और उदित दोनों को गिरफ्तार कर लिया हैं.