न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर खुशियों ने दस्तक दी हैं. मंगलवार रात मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में कियारा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. खास बात ये रही कि डिलीवरी नॉर्मल रही और मां-बेटी दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. जानकारी के मुताबिक, कियारा को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि डॉक्टरों ने अगस्त में डिलीवरी की संभावना जताई थी, लेकिन बेटी ने जुलाई में ही इस दुनिया में कदम रख दिया.
बुधवार को सिद्धार्थ और कियारा ने एक ऑफिशियल पोस्ट के जरिए इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया. पोस्ट में कपल ने लिखा, "हमारे दिल भर चुके है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल चुकी हैं. हमें बेटी का आशीर्वाद मिला हैं." यह खुशखबरी सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज की बधाईयों का तांता लग गया. फैंस अब बेसब्री से इस न्यूबॉर्न बेबी की पहली झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं.