न्यूज11 भारत
रांची: रांची से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का सफल ट्रायल सोमवार (12 जून) को किया गया. सोमवार को ट्रायल रन में इस दूरी को तय करने में ट्रेन को पौने छह घंटे का समय लगा था और ट्रेन समय से 23 मिनट पहले पहुंची थी. इसी महिने ट्रेन का उद्घाटन होना है. हालांकि, इसकी तिथि की घोषणा नही की गई है.
पटना से रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने के लिए यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1760 रुपये और चेयरकार के लिए 890 रुपये देने होंगे. इसमें कैटरिंग की राशि नहीं जोड़ी गई है. यात्री अपनी इच्छा के अनुसार, खाने का आर्डर दे सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा.
बता दें, ट्रेन के एक बोगी में 78 सीटें हैं. एक तरफ 2 और दूसरी तरफ 3 साटें हैं. हर सीट के नीचे फूट स्टैंड का सुविधा दिया गया है. इंटरनेट की सेवाओं का उपयोग करने के लिए ऑनबोर्ड वाई-फाई, जीपीएस, जैव-वैक्यूम शौचालय इसके अलावा, मोबाइल फोन या टैबलेट पर कुछ पढ़ने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे.
सभी 16 डिब्बों में यात्रियों की पूरी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ट्रेन के आटोमेटिक दरवाजे केवल तभी खुलेंगे जब ट्रेन पूरी तरह से रुक जाएगी. इससे यात्रियों का सफर आरामदायक और आनंददायक होगा.