न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बरसात के मौसम में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में डेंगू को लेकर विशेष तैयारी की गई है. रिम्स प्रशासन ने डेंगू मरीजों के इलाज के लिए 30 बेड वाला विशेष डेंगू वार्ड तैयार किया है, जहां मरीजों को भर्ती किया जा रहा है.
रिम्स पीआरओ डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि बरसात के दौरान डेंगू के केस बढ़ते हैं, इसलिए अस्पताल पहले से तैयार है. डेंगू वार्ड में मरीजों को हर दिन भर्ती किया जा रहा है और उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है.
डॉ. राजीव रंजन ने आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी को बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द या थकान जैसी दिक्कत हो तो तुरंत जांच कराएं. उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि अपने घर और आसपास सफाई रखें और बरसात का पानी कहीं जमा न होने दें, क्योंकि यही पानी मच्छरों के पनपने का कारण बनता है.