न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर बच्चे स्कूल जाने के लिए लेट होते है, कर्मचारी ऑफिस जाने के लिए और यहां तक की ट्रेन भी लेट होती हैं. कहा जाता है की इंसानों को भूलने की बीमारी होती है लेकिन क्या कभी ट्रेन को भूलते हुए सुना हैं? जी हां, ट्रेन भी भूल सकती हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां मुंबई से गोवा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन अपना रास्ता ही भूल गई.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल मुंबई से गोवा के मडगांव तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग से भटक गई, जिससे ट्रेन को अपनी यात्रा में 90 मिनट देरी का सामना करना पड़ा. यह घटना सोमवार सुबह महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हुई, जब कुछ तकनीकी खराबी के चलते वंदे भारत ट्रेन को रास्ता बदलना पड़ा.
वंदे भारत एक्सप्रेस जो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT) से मडगांव की ओर जा रही थी, उसे सुबह लगभग छह बजकर 10 मिनट पर दिवा जंक्शन के पास एक तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ा. यह गड़बड़ी सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली में हुई थी, जिसके कारण ट्रेन निर्धारित रूट से भटक कर कल्याण की दिशा में मुड़ गई.
जानकारी के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन दिवा जंक्शन से कोंकण क्षेत्र के लिए पनवेल स्टेशन की ओर जाती है लेकिन इस बार ट्रेन कल्याण की ओर मुड़ गई, जिससे यात्रा में देरी हो गई. इस कारण ट्रेन को दिवा जंक्शन पर लगभग 35 मिनट के लिए रोका गया. इसके बाद ट्रेन ने कल्याण स्टेशन की ओर रुख किया और लगभग सात बजकर 13 मिनट पर दिवा स्टेशन लौट आई. जहां से ट्रेन ने सही रास्ता पकड़ा था.