झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 06, 2025 DAV महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल, सिल्ली में वन महोत्सव का आयोजन
अरविंद विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
सिल्ली/डेस्क: डी ए वी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल, सिल्ली में शनिवार को कक्षा 11वीं विज्ञान एवं वाणिज्य के नए छात्रों द्वारा वन महोत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ावा देना था. इस अवसर पर सभी छात्रों ने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण के महत्व पर जोर दिया और स्वच्छ तथा हरित भविष्य की दिशा में संकल्प लिया. कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बी. शरण के मार्गदर्शन में हुआ. इस अवसर पर विद्यालय के वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे. उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व को समझाया साथ ही साथ बच्चों का स्वागत करते हुए कुशल भविष्य निर्माण के लिए शुभकामनाएं दी.