अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क : गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह के पूर्व सहयोगी सह एकीकृत होसिर पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम राम का बुधवार को निधन हो गया. वे करीब 84 वर्ष के थे. इन दिनों वे बीमार थे और दिल्ली से इलाज चल रहा था. दो दिन पहले ही वे इलाज कराकर लौटे थे. अचानक कल एक बार फिर उनकी तबियत बिगड़ गई. आनन फानन में उसे बोकारो ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनका आज निधन हो गया.
वे आईएल के कर्मचारी रहे
घनश्याम राम आईईएल कंपनी में भी कार्यरत थे. उन्हें इंडियन एक्सप्लोसिवस वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष पद पर भी रहने गौरव हासिल हुआ था. वे शुरू से सामाजिक चिंतन के व्यक्ति थे. 1971 में यूथ सेंटर होसिर के गठन करने में उनकी भागीदारी के कारण वे संस्थापक सचिव बने. इन्ही कार्यो की वजह से वे 1978 में वे एकीकृत होसिर पंचायत के मुखिया बने. इसके बाद 1982 में होसिर उच्च विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष बने.
1985 में माधव लाल के साथ जुड़े
घनश्याम जनसंघ से जुड़े थे. भारतीय जनता पार्टी में भी रहे. 1985 में जब निर्दलीय विधायक के रूप में माधव लाल सिंह निर्वाचित हुए उस चुनाव में अग्रणी भूमिका में थे. एक दशक बाद वे पुनः भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए. मौजूदा दौर में होसिर उच्च विद्यालय के प्रबंध समिति में दानदाता सदस्य के रूप में हैं. उनके दो पुत्र और दो पुत्री है.
माधव लाल सिंह ने किया शोक व्यक्त
घनश्याम राम के निधन की सूचना मिलते ही उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई. पूर्व विधायक विधायक माधव लाल सिंह ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि वे उनके करीबी साथी थे. भगवान मृत आत्मा को शांति प्रदान करे.