मिथलेश कुमार/न्यूज़ 11भारत
बोकारो/डेस्क: पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पतकी पंचायत स्थित पतकी पुनर्वास में गुरुवार रात लगभग 9 बजे एक दर्दनाक घटना में दो मवेशियों की मौत हो गई. यह घटना बिजली के खंभे में करंट आने के कारण हुई, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. मृत बैल पतकी गाँव के टोला भोलगाढा निवासी बलदेव मांझी एवं होरीचंद मांझी के थे. पीड़ित परिवारों को इस घटना से लगभग 50-50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार बिजली खंभे पर इंसुलेटर नहीं लगा था, जिसके कारण बिजली पोल में विधुत प्रवाह हो गया. जिससे यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग द्वारा खंभे की मरम्मत या सुरक्षा उपाय नहीं किए गए. अगर समय रहते इंसुलेटर लगाया गया होता तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की. मामले की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई और पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.