मिथलेश कुमार/न्यूज़ 11भारत
बोकारो/डेस्क: बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार प्रखंड के बुंडू गांव निवासी स्व. संदीप सिंह, पिता कृष्णा सिंह ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की स्मार्ट प्लेटिना एश्योर्ड पॉलिसी ली थी, जिसमें उन्होंने पचास हज़ार रुपये का एक प्रीमियम भरा था. दुर्भाग्यवश, प्रीमियम भरने के ठीक छह माह बाद उनका निधन हो गया.
गुरुवार को उनकी पत्नी एवं नामांकित लाभार्थी गायत्री देवी को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा पॉलिसी के तहत 5 लाख रुपये की बीमा राशि का भुगतान किया गया. यह राशि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक (जेआरजीबी), पेटरवार शाखा के माध्यम से प्रदान की गई, जिससे मृतक के परिवार को महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता मिली.मौके पर जेआरजीबी पेटरवार शाखा के प्रबंधक अमित कुमार, फील्ड ऑफिसर वंदना कुमारी, एसबीआई लाइफ प्रतिनिधि प्रीतम कुमार, तथा कार्यालय सहायक बिट्टू कुमार घांसी उपस्थित रहे. बैंक और बीमा अधिकारियों ने कहा कि यह बीमा राशि मृतक के परिवार को सहारा देने के लिए एक अहम कदम है और लोगों को भविष्य की सुरक्षा के लिए बीमा योजनाओं से जुड़ना चाहिए.