झारखंड » बोकारोPosted at: मई 02, 2025 दुष्कर्म का प्रयास करते हुए छेड़खानी करने को लेकर एक विवाहिता ने बरमसिया ओपी में दर्ज कराया मामला
ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़ 11 भारत
बोकारो/डेस्क: बरमसिया ओपी क्षेत्र निवासी एक विवाहिता के लिखित बयान पर झालबरदा गांव निवासी लीलू गोराई पर आधी रात घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करते हुए छेड़खानी का मामला बरमसिया ओपी में दर्ज किया गया है. जिसके तहत कहा कि विगत 24 अप्रैल की रात के 12 बजे मेरे सोए हुए स्थिति में घर के अंदर घुसकर गलत नीयत से शरीर पर हाथ फेर रहा था. इसी क्रम में मेरे नींद से जागने पर हल्ला करने से आरोपी मौके से भाग निकला. इस संबंध में मामला दर्ज कर बरमसिया ओपी पुलिस पड़ताल में जुटी है.